कल से स्कूल खुलेंगे या रहेंगे बन्द मुख्य सचिव के आदेश पर टिकी नजरें,शिक्षा महानिदेशक ने स्थिति की स्पष्ट
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड गाइड लाइन फिलहाल लागू रहने के आदेश जारी किए गए है। ऐसे में आज देर शाम उम्मीद जताई जा रही है कि कोविड-19 को लेकर नया आदेश जारी हो सकता है जिसके तहत कोविड-19 की गाइड लाइन में कुछ बदलाव हो सकता है,साथ ही कुछ बदलाव कोविड-19 गाइड लाइन में हो सकते हैं। वहीं उत्तराखंड में कोविड गाइड लाइन के 22 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी की गई थी। हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा जो आदेश जारी किया गया था, उसमें अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी हुए थे,ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि क्या उत्तराखंड में कल से स्कूल खुलने जा रहे हैं, क्योंकि मुख्य सचिव के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में स्कूल बंद रखने के आदेश 22 जनवरी तक के थे। लेकिन जब इस संबंध में हमने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से जानकारी ली तो उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के द्वारा जो आदेश जारी किया गया था उसमें अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रखने की बात कही गयी है,इसलिए जब तक स्कूल खोले जाने का आदेश जारी नहीं होता तब तक पुराना आदेश ही मान्य होगा यानी की अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद ही रहेंगे। जबकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
मुख्य सचिव के द्वारा जारी होने वाली गाइड लाइन पर नजरें
शिक्षा विभाग ने भले ही अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया लेकिन मुख्य सचिव के द्वारा कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसके तहत 22 जनवरी तक स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन पढ़ाई जारी करने के आदेश हुए थे। जिसके बाद अब सभी की नजरें मुख्य सचिव के द्वारा आज जारी होने वाले आदेश पर लगी हुई हैं कि क्या उत्तराखंड में कल से स्कूल बंद ही रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहने का आदेश होता है या फिर कुछ बदलाव स्कूलों को खोलने को लेकर होगा। स्कूलों को खोले जाने के साथ राजनीतिक रैलियों पर भी 22 जनवरी तक पाबंदी थी, वही स्विमिंग पूल वाटर पार्क भी 22 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं।