उत्तराखंड क्रांति दल के आईटी प्रकोष्ठ के महामंत्री बने विनोद चौहान,दिवाकर भट्ट के प्रचार – प्रसार करने की अहम जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार – प्रसार को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है, वही 2022 का विधानसभा चुनाव सोशल मीडिया के माध्यम पर बहुत कुछ हद तक टिक गया है,क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जो गाइडलाइन जारी की है उस पर फिलहाल राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया ऐसे में बात उत्तराखंड क्रांति दल की करें तो उत्तराखंड क्रांति दल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार तेज कर दिया। उत्तराखंड क्रांति दल भी आईटी प्रकोष्ठ को मजबूत करने में लगा हुआ है,ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी का प्रचार प्रसार बेहतर तरीके से हो, इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल आईटी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज पैन्यूली ने टिहरी जिले में विनोद चौहान को आईटी प्रकोष्ठ का महामंत्री नियुक्त किया है। विनोद चौहान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और पार्टी का पक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतर तरीके से रखते हैं देवप्रयाग विधानसभा सीट से विनोद चौहान आते हैं और देवप्रयाग विधानसभा सीट पर इस बार दिवाकर भट्ट मजबूत स्थिति में आंके जा रहे हैं, इसलिए विनोद चौहान की भूमिका अहम हो जाती है। टिहरी जिले में यदि यूकेडी को राष्ट्रीय दलों का मुकाबला करना है तो सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी का प्रचार प्रसार काफी अहम हो जाता है क्षेत्रीय मुद्दों को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर और जनता तक पहुंचाने के लिए काफी अहम हो जाता है।