उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड से बड़ी खबर,शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक पर आचार संहिता उल्लंघन में कार्रवाई की मांग,कांग्रेस ने सौंपा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, वहीं कांग्रेस के निशाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और वह शिक्षक आ गए हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। यहां तक कि प्रदेश सरकार पर भी कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला उठाया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य से मुलाकात कर तीन मामलों को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पहला मामला 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ b.a. प्रथम वर्ष के छात्रों को लैपटॉप बांटे जाने का है। जिस पर कांग्रेस ने शीघ्र रोक लगाए जाने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ आचार संहिता के नियमों में कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लैपटॉप बांटे जाने की योजना को अपनाए हुए जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।

दूसरा मामला कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के अधिकारी एसपी खाली पर कार्रवाई को लेकर उठाया जिसमें उन्होंने एसपी खाली पर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से आदर्श आचार संहिता को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है कांग्रेस का आरोप है। कि एसपी खाली विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को पदभार ग्रहण करने का दबाव बना रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का खुला उल्लंघन है इसलिए एसपी खाली पर कार्यवाही की जाए।

कांग्रेस ने शिक्षा विभाग में ही तैनात शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल पर भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है, कांग्रेस का आरोप है कि लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल जो कि शिक्षक हैं वह सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डालकर सामाजिक एवं राजनीतिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल राजकीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अनर्गल पोस्ट डालकर सामाजिक एवं राजनीतिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इसलिए आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल पर भी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!