उत्तराखंड से बड़ी खबर,केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय
देहरादून। 12 ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। आज महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचांग गणना अनुसार 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।
केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे। केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी। 3 मई को बाबा की डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेगी. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
मंगलवार सुबह 10 बजे भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की गई।