फिर हारे हरीश रावत, अनुपमा को जीतता देख मतगणना केंद्र से मायूस लौटे यतीश्वरानंद, हार की ओर धामी
लालकुआं से कांग्रेस के लिए और हरीश रावत के लिए बुरी खबर है। बता दें कि हरीश रावत चुनाव हार गए है। इससे पहले चुनाव में वो दो जगह से हारे थे और बात करें सीएम धामी की तो तो वो भी 2000 स अधिक वोटों से पीछे हैं। सीएम धामी भी चुनाव हारते दिखाई दे रहे हैं. वहीं यतीश्वरानंद भी पीछे हैं उन्हे हरीश रावत की बेटी अनुपमा ने टक्कर दी है।
हरिद्वार की देहात सीट से बड़ी खबर है। बता दें कि हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्य़ाशी और सीएम के खास कहे जाने यतीश्वरानंद को अपनी हार का अंदेशा हो गया है और वो मतगणना संपूर्ण किए बिना ही मतगणना स्थल से लौट गए हैं। जी हां खबर है कि हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को जीतता हुआ देख यतीश्वरानंद आश्रम की ओर रवाना हो गए हैं. जानकारी मिली है कि वो मीडिया से बात किए बिना ही आश्रम लौट गए। वहीं दूसरी ओर सीएम धामी भी हार रहे हैं।
वहीं बता दें कि हरीश रावत लालकुआं विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 13893 वोट से पीछे चल रहे हैं तो वीं दूसरी ओर उनकी बेटी जीत की ओर है।