उत्तराखंड से बड़ी खबर,धामी – कौशिक दिल्ली रवाना,सीएम के चेहरे को लेकर भाजपा के भीतर मंथन तेज
देहरादून। भाजपा हाईकमान ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया,साथ ही बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय कुमार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं, बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री अजय कुमार को दिल्ली बुलाया गया है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जहां भाजपा हाईकमान के द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को नियुक्त किया गया वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा नेताओं को दिल्ली से बुलावा आने के बाद यह साफ है कि मुख्यमंत्री के चयन को लेकर दिल्ली में जो मंथन होगा केंद्रीय पर्यवेक्षक उसी नाम को लेकर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में नब्ज टटोलने का काम विधायकों की रायशुमारी लेकर लेंगे। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा के भीतर जहां मंथन चल रहा है वही मंथन कई पहलुओं पर चल रहा है जिसमें सबसे पहले मंथन इस बात पर हो रहा है कि क्या पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए वही दूसरा पहलू यह है कि यह है यदि पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो क्या 47 विधायक चुनाव जीत कर आए हैं क्या उनमें से कोई मुख्यमंत्री बनाए जाने योग्य चेहरा पार्टी को मिलता है। वही एक और पहलू ऐसा है जिस पर भी मंथन होना लाजमी है वह सांसदों के चेहरे को लेकर कि क्या किसी सांसद को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान भाजपा सौंप सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज एक महत्वपूर्ण बैठक भी उत्तराखंड भाजपा नेताओं की हाईकमान के साथ हुई जिसके लिए कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंचे है।