शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का बड़ा बयान,शिक्षा मंत्री बनाए जाने की चर्चाओं पर कह दी बड़ी बात
देहरादून। उत्तराखंड में नई सरकार का गठन होने के साथ अब सभी की नजरें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर लगी हुई है, आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्रियों को कब विभागों का बंटवारा करते हैं। विभाग बंटवारे को लेकर लोग अलग-अलग कयास उत्तराखंड में लगा रहे हैं। यहां तक कि कैबिनेट मंत्री भी कह रहे हैं कि कल तक उन्हें उम्मीद है कि विभागों का बंटवारा हो जाएगा । यानी कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। लेकिन इन सबके बीच किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा इसको लेकर भी चर्चाएं गर्म । वही सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा चर्चाएं शिक्षा मंत्री को लेकर चल रही, आखिरकार उत्तराखंड का नया शिक्षा मंत्री कौन होगा । जिसको लेकर चर्चा यह भी चल रहे हैं कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इन्हीं चर्चाओं को लेकर जब सौरव बहुगुणा से हमने शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो भी विभाग की जिम्मेदारी उन्हें देंगे उसे वह बखूबी निभाएंगे, जहां तक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है तो उसको निभाने के लिए भी वह तैयार हैं।