मंत्रियों को विभाग बांटे जाने को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान,नेता प्रतिपक्ष के चयन पर भी सीएम ने दी प्रतिक्रिया
देहरादून। मंत्रियों के विभागों बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि जल्द मंत्रियों विभागों का बंटवारा किया जाएगा । सभी प्रक्रिया चल रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर काम किया जा रहा है। वही विधान सभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सत्र आज से शुरू हुआ है आज लेखा अनुदान को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।वही कांग्रेस के द्वारा नेता प्रतिपक्ष का चयन अभी तक न होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष नहीं है तो भी मिलजुलकर सत्र को चलाएंगे । उनका कहना है कि सत्र चलाने को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं।
चंदन राम दास ने भी दी प्रतिक्रिया
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यस्त होने की वजह से मंत्रियों के बंटवारे नहीं हो पाए हैं जल्दी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाएगा उनका कहना है कि सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । जल्द ही बंटवारा किया जाएगा नेता प्रतिपक्ष के मसले पर उन्होंने कुछ बोलने से इंकार कर दिया उनका कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है।