उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,ऑनलाइन पढ़ाई पर ब्रेक,ऑफलाइन ही होगी पढ़ाई,अभिभावकों को देने होंगे सभी तरह के शुल्क
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर कल से जहां शिक्षा विभाग में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा वहीं नए शैक्षणिक सत्र से पूरी तरीके से पढ़ाई अब ऑफलाइन ही होगी। जिसको लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए हैं। यानी कि अब ऑनलाइन पढ़ाई की जगह अब पूरी तरीके से ऑफ लाइन ही पढ़ाई होगी। शिक्षा सचिव के आदेश के मुताबिक अब ऑफलाइन पढ़ाई की स्थिति में विद्यालय द्वारा शिक्षण शुल्क के साथ-साथ नियम अनुसार अनुमन्य शुल्क भी दिए जाएंगे यानी कि जिस तरीके से पहले कोविड महामारी के दौरान सरकार ने केवल ट्यूशन फीस लिए जाने का आदेश जारी किया था वह भी अब बदल गया है अब सभी तरह के शुल्क छात्रों को देने होंगे।