शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत लेंगे शिक्षक संगठनों की पहली बैठक,शिक्षक नेताओं ने बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की मौजूदगी पर उठाएं सवाल
देहरादून। शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार आज शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। शाम 5:00 बजे से शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू होगी जिसमें शिक्षा विभाग की बेहतरी को लेकर शिक्षा मंत्री सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से सुझाव भी लेंगे तो वहीं शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भी बातचीत होने की उम्मीद है लेकिन शिक्षा मंत्री के द्वारा दी जाने वाली पहली ही बैठक को लेकर राजकीय शिक्षक संगठन ने बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों किस शामिल होने पर सवाल खड़े कर दिए जिससे कहा जा सकता है कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा शिक्षक संगठनों के साथ होने वाली पहली बैठक की सुर्खियों में आ गई है वह भी बिना कोई बातचीत के। राजकीय शिक्षक संगठन की पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि जब राजकीय शिक्षक संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी पहले ही कार्यकारिणी को भंग कर चुके तो फिर जब कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संगठन की भंग है तो किस आधार पर बैठक में पूर्व अध्यक्ष केके डिमरी और पूर्व प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला को बैठक में बुलाया गया है। सोशल मीडिया पर राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारी रहे मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने भी सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर जब राजकीय शिक्षक संगठन की कार्यकारिणी भंग हो चुकी है तो फिर किस आधार पर शिक्षक नेताओं को इसमें बुलाया गया।