शिक्षा विभाग में बड़ी कारवाई,शनिवार को समय से पहले स्कूल बंद करना पड़ा प्रधानचार्य को भारी,निलंबन का आदेश हुआ जारी
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, पौड़ी जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज के द्वारा निरीक्षण में एक प्रधानाचार्य को समय से पहले स्कूल बंद करना महंगा पड़ गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डई विकासखंड थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल के संरक्षण में समय से पहले बंद किया गया था जिसको लेकर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। जिसको लेकर आगे भी जारी किया जा चुका है। शिक्षा विभाग में आनंद भारद्वाज उन कड़क अधिकारियों में से एक हैं जो नियमों को लेकर काफी सख्त रहते हैं कुछ समय पहले पौड़ी में ही उन्होंने बिना मान्यता के चल रही कई प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी कर आर्थिक दंड भी लगाया था वहीं अब प्राइवेट स्कूलों के बाद सरकारी स्कूलों में निरीक्षण को लेकर मिल रही अनियमितताओं के खिलाफ हुआ सख्त रुख अपना रहे हैं।