Wednesday, November 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

घर से बाहर निकलते ही फिर मास्क पहने की डालले आदत,नहीं तो कटेगा 500 से1000 का चलान,आदेश हुआ जारी,चेकिंग अभियान भी होगा शुरू

देहरादून ।  कोविड संक्रमण के बढते मामलो के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने जनपद देहरादून में घर के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर पूर्व की भांति मास्क, गमछा, रूमाल या दुपट्टा/स्कार्प पहनना अनिवार्य होने सम्बन्धी आदेश जारी किये हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। आदेशों के उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा। आदेशों के उल्लंघन की दशा में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप 500/- रूपये से 1000/- रूपये तक जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा। उन्होंने उप जिला मजिस्टेट/नगर मजिस्टेट/क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!