Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं को रोजगार न देने को लेकर बोला हमला,विधानसभा से कानून पास कराने का सरकार को दिया सुझाव

देहरादून।  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक देश के प्रमुख राजनीतिक प्रशासनिक, सैन्य, न्यायिक सेवाओं और सार्वजनिक उद्योगों के उच्च पदों पर उत्तराखण्ड के निवासियों ने न केवल देश में बल्कि दुनिया में भी लोहा मनवाया है। देशभर के उद्योगों में उच्च पदों पर उत्तराखण्डी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं फिर अपने राज्य में क्यों उन्हें काम नहीं मिल रहा है? आर्य ने कहा कि राज्य राजनीतिक भाग्य विधाता उद्योगपतियों के इस मासूम उत्तर को कैसे पचा रहे हैं ये बात पच नहीं रही है। आखिर कौन उत्तराखण्ड और यहां के युवाओं के हितों की बात करेगा? सभी उद्योग खुले विज्ञापन निकालें फिर पता चलेगा कि कितने उत्तराखण्ड के योग्य युवाओं के आवेदन आते है। ऐसी कौन सी उच्च तकनीकी है मुख्यमंत्री महोदय जो उत्तराखण्ड के लोगों को पता ही नहीं है? उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी मानते हैं कि उत्तराखण्ड में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है या फिर इन बाहरी दूसरे राज्य के लोगों के लिए आपका दिल पिघल गया है। उत्तराखण्ड का शिक्षित बेरोजगार घर बैठा है और आप कहते हैं कि उच्च पदों के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे है। यह उत्तराखण्ड के लोगों के हकों पर डाका है। ये सिर्फ बाहरियों को उत्तराखण्ड के लोगों का हक दान करने की कवायद मात्र है।
 आर्य ने कहा कि वह इसका खुलकर विरोध करते है। उच्च पद तो छोडिए मजदूरों जैसे पदों में भी शासनादेश में वर्णित 70 प्रतिशत नौकरियों पर उत्तराखण्ड के युवाओं को रखा जाना चाहिए था, पर ऐसा कहीं नहीं हो रहा है क्योंकि शासनादेश को मानना उद्योगों के लिए बाध्यता नहीं है। उनके पास बचने के लिए हजार बहाने हैं। इसलिए अगर सरकार वास्तव में कुछ करना चाह रही है तो उद्योगों में 70 प्रतिशत पदों पर स्थानीय निवासियों को नौकरी देने की गारंटी के लिए देश के चुनिंदा अन्य राज्यों की तरह शीर्घ अध्यादेश लाये और फिर उस अध्यादेश को विधान सभा में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत नौकरी देने संबंधित कानून के रूप में विधानसभा में पास करें। कानून लायेंगे तो उसका पालन न करने वाले उद्योग के लिए सजा का भी प्रविधान होगा। जब तक कानून नहीं आएगा उद्योग बेलगाम रहेंगे किसी की नहीं मानेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!