सीबीएसई बोर्ड परीक्षाथियों के लिए बड़ी खबर,1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी बची हुई परीक्षा
देहरादून । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बोर्ड की परीक्षा कराएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। दरअसल सीबीएसई बोर्ड चाहता है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बचे हुए विषय की परीक्षा जेईई मेन की परीक्षा से पहले करा ले, इसी के तहत लेना चाहता है। एनआईटी की परीक्षा जुलाई 18 से 23 के बीच हो सकता है। सीबीएसई को कहा गया है कि वह परीक्षा को इससे पहले संपन्न करा ले। इससे पहले सीबीएसई ने 1 अप्रैल को ऐलान किया था कि वह 90 में से 29 विषयों की परीक्षा कराएगा, जोकि लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सकी थी। दिल्ली दंगों की वजह से कक्षा 10 के जिन विषयों की परीक्षा नहीं हो सकी थी, उसे भी कराया जाएगा। कक्षा 12 वीं के बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी मुख्य विषय, हिंदी वैकल्पिक, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, कंप्यूटर साइंस न्यू, इंफोर्मेंशन प्रैक्टिस ओल्ड, इंफोर्मेशन प्रैक्टिस न्यू, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षा कराएगा। इसके साथ ही सीबीएसई इस बात पर भी काम कर रही है कि परीक्षा के बाद कॉपियों की जल्द से जल्द जांच की जाए, जिसे मार्च माह में रोक दिया गया था।