उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का गढ़वाल मंडल का दौरा स्थगित,खास वजह से दो दिन का दौर किया स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान निर्वाचन आयोग के द्वारा कर दिया गया है। 31 मई को जहां चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान होगा तो वही 3 जून को मतगणना होगी । सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से ही मैदान में होंगे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर पार्टी के भीतर मंथन चल रहा है। इसी के चलते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने अपना गढ़वाल भ्रमण का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, 3 और 4 मई को गढ़वाल भ्रमण का प्रस्तावित कार्यक्रम करण माहरा के द्वारा स्थगित किया गया है,ऐसे में देखना यह होगा कि आखिरकार कांग्रेस कितनी जल्दी अब चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान करती है, और सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी हेमेश खर्कवाल को ही उम्मीदवार बनाती है जो दो बार चंपावत से विधायक रह चुके हैं और दो बार वह चुनाव भी हार चुके हैं या फिर कोई नया उम्मीदवार चंपावत में कांग्रेस की ओर से देखने को मिलेगा इस पर भी सभी की नजरें सर 2 दिन का दौरा स्थगित करने के बाद करण माहरा प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करने वाले हैं।