जिस विधान सभा क्षेत्र में उठी थी मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग,उसी विधान सभा क्षेत्र से नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में बढ़ा बड़ा कदम,सीएम ने कसा कांग्रेस पर तंज
देहरादून। उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है,बाल वाटिका केन्द्रों से नई शिक्षा नीति को लागू करने को बच्चों के लिए सिलेबस को सीएम धामी ने उस विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत की है जहां भी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने का मुद्दा उठा था,सीएम धामी का कहना है कि उनकी पार्टी विकास की बात करती है और प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति को लागू किया है इसलिए वह पीएम का आभार व्यक्त करते हैं,साथ ही सीएम धामी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि तुष्टिकरण की बात वह करते हैं जो 50 से 60 सालों तक देश में राज करते हैं,भाजपा केवल विकास की बात करती है। जबकि 50 से 60 साल राज करने वाले दल वोट बैंक हासिल करने के लिए तुष्टीकरण की बात करते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर के मन से नई शिक्षा नीति के तहत संचालित होने वाली बाल वाटिका ओं के बच्चों के लिए सिलेबस लांच किया 6 जुलाई से स्कूल खुलने के साथ ही बाल वाटिका में भी खुल जाएंगी जिनमें प्री प्राइमरी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी नई शिक्षा नीति के तहत प्री प्राइमरी की पढ़ाई अनिवार्य की गई है वहीं उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है 5000 ऐसे प्राइमरी स्कूल में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों को अब बाल वाटिका के रूप में शुरू किया जा रहा है जहां के बच्चों को प्री प्राइमरी की पढ़ाई करवाई जाएगी जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलेबस लॉन्च कर दिया है, वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि देश का पहला राज्य उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर उपलब्धि हासिल कर रहा है,और इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड की सराहना भी की है, साथ ही जो सिलेबस प्री प्राइमरी यानी कि बाल वाटिका में पढ़ने वाले बच्चों के लिए तैयार किया गया है उसकी तारीफ भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की है।