सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ने किया बड़ा आदेश जारी,छुट्टियों पर 30 सितंबर तक रोक
देहरादून। उत्तराखंड में एक तरफ जहां मानसून सक्रिय हो गया है, वहीं प्रदेश भर में हो रही बारिश से कई जगहों पर जनजीवन अस्त व्यस्त भी होता हुआ नजर आ रहा है। आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील रहता है इसी के चलते आपदा आने पर क्विक रिस्पांस के तहत कार्य हो इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए मानसून अवधि तक अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए थे। जिस पर अब मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश जारी करते हुए साफ तौर से कह दिया है कि विशेष परिस्थितियों में मानसून अवधि यानी कि 30 सितंबर तक विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा।