उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री का जनसंख्या वृद्धि पर बड़ा बयान,एक वर्ग की तेजी से बढ़ रही है जनसंख्या,लेकिन चला रहे है जागरूकता अभियान
देहरादून। आने वाले समय में जनसंख्या के मामले में भारत चीन को पीछे छोड़ सकता है,जिसको लेकर भारत में भी अलग अलग तरह की चर्चाएं चल रही है, वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है,कि उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण पकवाड़ा इन दिनों चल रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया जा रहा है, हालांकि धन सिंह रावत का कहना है कि जनसंख्या वृद्धि को लेकर जो आंकड़े देश में सामने आ रहे हैं,उससे लग रहा है कि एक वर्ग सर्वाधिक आबादी बढ़ाने की तरफ बढ़ रहा है,इसलिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।