उत्तराखंड से बड़ी खबर

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का बड़ा ऐलान,108 की तर्ज पर पशु चिकित्सा सेवा भी होगी शुरू

देहरादून। ‘सरकार पशुपालक के द्वार’ नाम से चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पशुपालकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने एवं राज्यस्तरीय नीतियां तैयार किये जाने के दृष्टिगत पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा जनपद देहरादून के डोईवाला में पशुपालक ( गाय पालक ) श दीवान सिंह के ग्राम शेरपुर (रेशम माजरी ) एवं पशुपालक (सूकर पालक) श्री सुरेश के ग्राम वाल्मीकी नगर, ऋषिकेश तथा जनपद हरिद्वार में पशुपालक (भैंस पालक) फुरकान के ग्राम कटारपुर एवं पशुपालक (बकरी पालक ) ऋषिपाल के ग्राम विशनपुर कुण्डी के द्वार पर जाकर पशुपालकों को हो रही समस्याओं का संज्ञान लिया गया । मंत्री द्वारा पशुपालकों समस्याओं का निदान किये जाने हेतु यथोचित कार्यवाही किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। मंत्री द्वारा पशुपालकों को शीघ्र ही 108 सेवा की तर्ज पर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने हेतु मोबाईल पशु चिकित्सा सेवाओं को आरम्भ किये जाने का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही पशुपालकों द्वारा दिये गये सुझावों को कार्ययोजना में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, अनिता ममगांई, महापौर, नगर निगम, ऋषिकेश, सचिव, पशुपालन डा० बी०वी०आर०सी० पुरूषौत्तम, निदेशक, पशुपालन डा० प्रेम कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, देहरादून डा विद्या सागर कापड़ी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी हरिद्वार ड० योगेश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!