भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेहा राणा का भव्य स्वागत,कॉमनवेल्थ गेम में महिला क्रिकेट टीम के इतिहास रचने के बाद पहुंची देहरादून
देहरादून। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ…जिसमे भारतीय एथलीटों नें शानदार प्रदर्शन किया वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी खेल में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया भारत की क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल मिला है,अपने टीम के लिये बेहतरीन प्रर्दशन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर और उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का देहरादून के गाँधी पार्क मे खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान स्नेहा रहा पत्रकारों से रुबरु भी हुई उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहली बार में ही सेमीफाइनल जीत कर इतिहास रच दिया है , इस बार सिल्वर मिला है आने वाले वक्त में गोल्ड भी जरूर मिलेगा ।