उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले,सरकारी स्कूलों में नए सिलेब्स शामिल करने को मंजूरी,कोविड के बाद हटाये गए स्वास्थ्यकर्मी की बहाली
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म
मुख्य सचिव एस एस संधू ने दी कैबिनेट फ़ैसलों की जानकारी
जसपुर तहसील के 19 राजस्व ग्राम काशीपुर तहसील में शामिल किए गए है
परिवहन विभाग के नई नियमवाली को मंजूरी
केदारनाथ धाम में एक मंजिल की जगह दो मंजिल के कुछ भवनों को बनाने की मंजूरी
जायका प्रोजेक्ट के तहत 70 पदों को मंजूरी
राजस्व विभाग के 7 संग्रह अमीन को पदोन्नति देने पर मुहर
यूपी से उत्तराखंड में आये 7 संग्रह अमीन की पदोन्नति का है मामला
सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड में दिए जाने को लेकर टोटल इसनवेस्ट मेन्ट को लेकर दी गयी छूट
स्वास्थ्य और स्वछता को 1 से 12 तक के सिलेबस में किया जाएगा शामिल
उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में सिलेबस होगा शामिल
परिवहन निगम में 24 अभियर्थियों को ज्वाइन को हरी
1 साल पहले हो गया था 24 अभियर्थियों का चयनउच्च शिक्षा विभाग में छात्र निधि बनाने को लेकर निर्णय हुआ था
जो छात्रों से कौशन मनी ली जाती है उसे छात्र नही लेते है तो वह छात्र निधि में समाहित हो जाएगी
स्वास्थ्य में कोविड के बाद 1662 हटाए गए कर्मचारियों की बहाली
उत्तराखंड की आई अगले 5 सालों में दोगुनी करने को लेकर कंसंट्रेट की होगी नियुक्ति