देवप्रयाग विधायक कंडारी ने सीएम धामी से की मुलाकात,अपने विधान सभा क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान से कराया अवगत,अधिकारियों को निर्देश देने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड में 19 अगस्त को कई क्षेत्रों में बादल फटने और भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है, कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात भी नजर आ रहे हैं। टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में भी 19 अगस्त को भारी बारिश और कई जगह पर बादल फटने के कारण काफी नुकसान हुआ है। देवप्रयाग विधानसभा के डागर पट्टी,काडाकोट,लोस्तु बढियारगढ़ में भी काफी नुकसान है। जिससे कई रास्ते,पुलिया और कई हजार नाली भूमि, लघु सिंचाई गूल, सिंचाई गूल सड़के तथा पेयजल योजना की पाइप लाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता को हो रही दिक्कतों को जल्द दूर करने को लेकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर देहरादून पहुंचे देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है, और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि आपदा सचिव, प्रबंधन एवं पुनर्वास जिला अधिकारी टिहरी को विभाग अनुसार क्षति का आंकलन करने तथा काश्तकारों की क्षतिग्रस्त सिंचित भूमि का मुआवजा तथा उपरोक्त क्षतिपूर्ति को शीघ्र पुनर्निर्माण कार्य करने के लिए आदेशित कर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए। विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत भी कराया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अधिकारियों को निर्देश दे कि जल्द ही जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें उसका मुआवजा दिया जाए साथ ही जिन दिक्कतों से आम जनता को गुजरना पड़ रहा है उन्हें दूर करवाया जाए।