मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिले शिक्षक नेता,कई मांगों पर बनी सहमति
देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के द्वारा समस्याओं के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती से जिला अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवं जिला मंत्री अनिल नौटियाल के नेतृत्व में निम्न बिंदुओं पर सफल वार्ता हुई।
1. लंबित चयन प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण
2. अटल आयुष्मान चिकित्सा योजना के संबंध मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पटल प्रभारी को इस संबंध में सभी प्रबंधको को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया जाएगा
3. अंशदायी पेंशन योजना की कटौती वेतन से सीधे मुख्य शिक्षा अधिकारी के खाते में सीधे करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।
4. NPS स्कीम में परिवर्तन हेतु उच्च अधिकारियों से प्रेक्षा के लिये लिखा जाएगा।*
5. जूनियर हाई स्कूल के वेतन के संबंध में सीईओ द्वारा तत्काल सयुंक्त सचिव वित्त से फोन पर वार्ता की गई उन्होंने जल्द ही वेतन निर्गत करने का आश्वासन दिया।फ़ाइल वित्त मंत्री जी से अनुमोदन के उपरांत अनुभाग 3नमें पंहुच गई है।
*वार्ता में जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री के अलावा जिला कोषाध्यक्ष ललित मोहन सकलानी , जनपदीय संरक्षक आर सी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, उपाध्यक्ष वी के त्यागी, महिला उपाध्यक्ष अमित नेगी, सयुंक्त मंत्री योगेश मिश्रा, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह रावत, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, इकाई अध्यक्ष एस के त्रिपाठी, इकाई मंत्री योगेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।