शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,विभाग ने मांगे शिक्षकों से आवेदन,लेकिन क्या आवेदन से बनेगी बात
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है शिक्षा विभाग के द्वारा गंभीर बीमारी अथवा विशेष परिस्थितियों के चलते तबादले की इच्छुक शिक्षकों को 1 हफ्ते के भीतर तबादले के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 15 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। धारा 27 के तहत होने वाले आवेदनों को प्राप्त करने को लेकर आदेश भी जारी हो गया है, आदेश के तहत सभी आवेदन एक तय समय सीमा के भीतर शासन को उपलब्ध कराने होंगे, इसके साथ ही दोनों मंडलों की अपर निदेशकों को भी 7 दिन में सभी लंबित आवेदन निदेशालय भेजने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ऐसे प्रस्तावों की समीक्षा कर तबादले को लेकर निर्णय लेती है, उसी के तहत शिक्षा विभाग में धारा 27 के तहत शिक्षकों को एक बार फिर तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। शिक्षा विभाग हर साल धारा 27 के तहत शिक्षकों से आवेदन मांगता है लेकिन हजारों आवेदन प्राप्त होने के बाद कई बार उन शिक्षकों को वास्तव में न्याय नहीं मिल पाता है जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त होते हैं ऐसे में देखना ही होगा इस बार जो आवेदन मांगे गए हैं क्या उनमें उन शिक्षकों को ट्रांसफर में राहत मिलेगी जो उसके हकदार हैं या फिर हर बार आवेदन करने के बाद अगली बार वह धारा 27 के तहत ही आवेदन करेंगे।