शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रक्त दान कर मनाया अपना जन्म दिन,प्रदेश भर में पाण्डेय समर्थकों ने किया ब्लड डोनेट
देहरादून । लॉक डाउन की वजह से उत्तराखंड के ब्लड बैंकों में रक्त की बड़ी कमी बताई जा रही है,इसी कमी को कुछ हद तक पूरा करने के लिए शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय के समर्थकों ने एक अनोखी पहल करते हुए आज अरविन्द पांडेय के 20 वे जन्म दिन पर अरविंद पांडेय फैन क्लब ने खास बनाने के लिए एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत अरविंद पांडेय समर्थक ने प्रदेश के 13 जिलों में 21 जगहों पर ब्लड डोनेट कैप्म का आयोजन किया,जिसमें एक हजार से ज्यादा अरविंद पांडेय के फैन क्लब के सदस्यो ने ब्लड डोनेट कर कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय का जन्म दिन मनाया।
अरविंद पांडेय ने भी किया रक्त दान
आज 20 मई को अरविंद पांडेय का 50 वॉ जन्म दिन अरविंद पांडेय समर्थकों ने खास अंदाज में मनाया,जिससे प्रदेश में ब्लड बैंकों में खून की कमी को पूरा किया गया, वही अरविंद पांडे भी खुद इस मुहिम का हिस्सा बने और शिक्षा निदेशालय में अरविंद पांडेय ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर खुद भी ब्लड डोनेट किया । दून अस्पताल में कोरोनावायरस महामारी के चलते ब्लड डोनेट नहीं किया जा रहा है इस वजह से शिक्षा निदेशालय में दून अस्पताल की ब्लड डोनेट विंग ने शिक्षा निदेशालय में ब्लड कैंप का आयोजन करेगी जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी ब्लड डोनेट किया,इस दौरान रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा के साथ दून मेडी कॉलेज के कई अधिकारी और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे है,शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों ने भी ब्लड डोनिट किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद किया और कहा कि एआज उनका जन्म दिन है ये बड़ी बात नही है,आम जनता की जिंदगी सुरक्षित रहे यही कामना वह करते है,इस माहामारी के दैरान खून की कमी न हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसके लिए वह रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है।