प्रधानाचार्य की सीधे भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग में हंगामा,शिक्षा मंत्री के संज्ञान में भी आया मामला,क्या मंत्री निकाल पाएंगे विवाद का हल
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में प्रधानाचार्य के 50 फ़ीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाने को लेकर अब शिक्षा विभाग में विवाद भी देखने को मिल रहा है,एक तरफ जहां राजकीय शिक्षक संगठन अब खुले तौर से 50 फ़ीसदी प्रधानाचार्य के पदों में भर्ती को लेकर एलटी शिक्षकों की अनदेखी से नाराजगी जाहिर करते हुए कैबिनेट के फैसले में बदलाव की मांग कर रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानाचार्य एसोशिएशन ने भी पूरी प्रक्रिया को नियमों के विपरीत बताया है,लेकिन इन सबके बीच राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से फोन पर बातचीत करते हुए एलटी शिक्षकों की अनदेखी का मुद्दा रखा है, जिस पर प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला का कहना है कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस मुद्दे को दिखाया जाएगा,राजकीय शिक्षक संगठन का कहना है कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को लेकर जब भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बातचीत हुई तो इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया गया कि केवल प्रवक्ताओं को ही सीधी भर्ती में मौका दिया जाएगा और शिक्षक संगठन पहले ही एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पदों पर सीधी भर्ती का मौका दिए जाने की बात बैठक में सुझाव के तौर पर दे चुका था। लेकिन किस तरीके से विभाग के द्वारा इस मामले को कैबिनेट बैठक में ले जाया गया और उस पर मुहर लगाई गई यह सवाल खड़े करता है। राजकीय शिक्षक संगठन ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को भी ज्ञापन सौंपा है। लेकिन देखना यह होगा कि आखिरकार क्या कुछ फैसला अब इस मामले में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी लेते हैं।