उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा महानिदेशक ने कमेटी का किया गठन,शिक्षकों को जगी आश
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, 1 अगस्त को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जो निर्णय लिए गए थे,उनको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कुछ निर्णय को लेकर एक समिति का गठन किया गया है,जो कि 1 सप्ताह के भीतर सुझावों को महानिदेशालय को उपलब्ध कराएगी। एलटी कैडर का प्रदेश स्तरीय कैडर बनाए जाने की राजकीय शिक्षक संगठन की मांग को लेकर कमेटी प्रस्ताव तैयार करेगी तो वहीं जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को एलटी संवर्ग में समायोजन किए जाने का प्रस्ताव पर भी तैयार किया जाएगा। लेकिन देखना यह होगा कि आखिरकार 1 सप्ताह के अंदर जो संस्तुति महानिदेशालय को सौंपी जाती है, उसके बाद क्या कुछ निर्णय शिक्षकों के हित को लेकर लिए जाते हैं।