शिक्षा महानिदेशक ने लगाई फटकार,अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,शिकायतों को बताया चिंताजनक
देहरादून। शिक्षा विभाग के रिटायर शिक्षक कार्मिकों के
पेंशन, जीपीएफ व ग्रेच्युटी के मामले अभियान चलाकर एक माह में सुलझाए जाएंगे। गुरुवार को महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इस बाबत सभी सीईओ को अल्टीमेटम दे दिया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि 31 अक्तूबर तक सभी लंबित मामलों में भुगतान करते हुए पेंशन प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इसके बाद किसी भी जिले में कोई केस लंबित पाया गया तो वहां के सीईओ का वेतन रोका जाएगा, साथ ही एडवर्स एंट्री भी दी जाएगी। महानिदेशक का लगातार पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान में देरी की शिकायतें मिल रही थीं। कागजात पूरी होने के बावजूद शिक्षा अधिकारी और उनका स्टाफ रिटायर कर्मियों को चक्कर कटवा रहे हैं। इससे परेशान कई रिटायर कर्मी शिक्षा मंत्री धन सिंह और महानिदेशक से भी मिले। महानिदेशक ने रिटायर कर्मियों के प्रति अपनाए जा रहे व्यवहार को लेकर अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई तिवारी ने कहा कि वर्षों तक विभाग की सेवा के बाद भी यदि कर्मचारी को रिटायर होने के बाद अपने हक के लिए भटकना पड़े तो यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्देश दिए गए हैं।