कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर प्रीतम सिंह ने खड़े किए सवाल,पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
देहरादून। हरिद्वार पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस में भी घमासान देखने को मिल रहा है, कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र और पुत्री ने जहां भाजपा का दामन थाम लिया है, तो वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर कई सवाल खडे कर दिए है, प्रीतम सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनावों में हमें हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसका मतलब ये नहीं की प्रभारी प्रदेश से गायब हो जाए। प्रीतम सिंह ने साफ कहा की हरिद्वार पंचायत चुनावों में जिस तरह की स्थिति कांग्रेस की हुई हम लड़ते हुए भी दिखाई नहीं दिए और प्रदेश प्रभारी सीन से ही गायब हैं, ऐसे समय में प्रभारी क़ो प्रदेश में होना चाहिए था, लेकिन वो तो नदारद हैं। वही प्रीतम सिंह ने साफ कहा की प्रीतम सिंह से नाराजगी हैं तो कोई बात नहीं लेकिन प्रभारी क़ो आना तो चाहिए गायब होने से कोई काम नहीं चलेगा। प्रीतम सिंह का कहना है कि चुनाव में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं हार भी चुनाव में ही मिलती है लेकिन उसका यह मतलब नहीं कि हार से घर बैठा जाए बल्कि हार के बाद तो दोगुने उत्साह के साथ आगे की तैयारी करनी चाहिए।