ISBT का CM धामी ने किया निरीक्षण,जनता से भी लिया फीडबैक,CM धामी को मिला हमेशा मुख्यमंत्री बने रहने का आशीर्वाद
देहरादून। करवा चौथ के व्रत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक से आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काफी व्यवस्थाएं देखने को मिली,खासकर सफाई व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी नाराज दिखे, और उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ आईएसबीटी की व्यवस्थाओं को देख रही कंपनी को कड़े निर्देश सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए भी तो वही अन्य व्यवस्थाओं के भी जो आम जनता से जुड़े हुए हैं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां आईएसबीटी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, और उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए, तो वही जिस अंदाज में उत्तराखंड के मुखिया आम जनता से मिले, उसने हर किसी को सोचने पर विवश कर दिया कि क्या एक मुख्यमंत्री इस तरीके से आम जनता से भी व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लेने के साथ मुलाकात कर सकता है। सबसे ज्यादा चर्चाएं आईएसबीटी पर मुख्यमंत्री की आम जनता से मुलाकात की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला रही जिनके साथ मुख्यमंत्री ने करीब 15 मिनट बैठकर बातचीत की तो वही मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला को चाय भी पिलाई, खास बात यह रही कि चाय पीने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब आईएसबीटी से निकल रहे थे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला के पांव भी छुए, बुजुर्ग महिला मुख्यमंत्री के इस अंदाज से काफी प्रभावित हुई और उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया है कि वह हमेशा हमेशा के लिए मुख्यमंत्री रहे, वही बुजुर्ग महिला के पुत्र भी मुख्यमंत्री की इस अंदाज से काफी प्रभावित दिखे।
खास बात यह है कि जिस बुजुर्ग महिला से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस अंदाज को यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार हमेशा हमेशा के लिए अब याद रखेगा लेकिन देखना ही होगा कि आखिरकार जो जिन अव्यवस्थाओं को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं उन पर अमल होता भी है या नहीं क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि मुख्यमंत्री हूं या फिर मंत्री हो वह आईएसबीटी का निरीक्षण तो करते हैं लेकिन व्यवस्थाएं ढाक के तीन पात ही रहती हैं क्योंकि कुछ समय पहले परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने भी आईएसबीटी का निरीक्षण किया था और सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे जो आज के मुख्यमंत्री के निरीक्षण में कहीं धरातल पर नहीं दिखे।