शिक्षा मंत्री से शिक्षक नेताओं ने की मांग,कोर्ट में चल रहे प्रकरणों को निपटाने के लिए सुझाया आइडिया,शिक्षक मंत्री ने भी भरी हामी
देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह महिला ने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात की है। इस दौरान शिक्षा मंत्री से राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने न्यायालय में विभिन्न प्रकरणों पर दाखिल रीट के संबंध में, शिक्षा विभाग,न्याय, वित्त एवं कार्मिक के साथ बैठक कर शिक्षकों के प्रकरण को सुलझाने की मांग की है,जिसके तहत बेसिक से समायोजित शिक्षकों का चयन, प्रोन्नत वेतन, तदर्थ शिक्षकों का चयन, सातवें वेतनमान में एक वेतन वृद्धि वरिष्ठता सहित लगभग हजारों की संख्या में कोर्ट केस के कारण शिक्षकों के बाधित अथवा लंबित प्रकरणों के समाधान हेतु एक बैठक बुलाकर उस बैठक में वादों को निपटाने का अनुरोध किया गया है। जिस पर शिक्षा मंत्री ने भी हामी भरी है। ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार जो मांग शिक्षकों के न्यायालय में लंबित प्रकरणों को सुलझाने को लेकर कोशिश बैठक के माध्यम से करने की कोशिश शिक्षक संगठन ने की है क्या जल्दी उसको लेकर बैठक होगी।