उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट,परीक्षा केंद्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर को शिफ्ट करने के निर्देश,सैनेटाइज करने भी आदेश
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने हम आप तक पहुंचा रहे है जी हां उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को संपन्न कराने से पहले आज शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं को कराए जाने को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट ली,कि आखिर बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए जिलों में क्या कुछ स्थिति है ।
350 परीक्षा केंद्र बने प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मुख्य मकसद भी यही था कि आखिर जो बोर्ड परीक्षा के केंद्र क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील हो गए हैं । उनमे कैसे परीक्षाएं कराई जाएंगे । जिसको लेकर शिक्षा सचिव ने जिलेवार सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया उनके जिले में कितने परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिले फीडबैक के तहत प्रदेश में 350 ऐसे परीक्षा केंद्र हैं, जो आज के टाइम में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं,और जिनमें प्रवासी रह रहे हैं । वहीं शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन परीक्षा केंद्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है,उन स्कूलों से 15 जून तक क्वॉरेंटाइन सेंटर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए । शिक्षक सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि सभी जिलाधिकारियों को 15 जून तक का समय दिया गया है कि वह ऐसे स्कूल जो बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं और वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, उन्हें दूसरी जगह तब्दील किया जाएगा । साथ ही जो स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए गए और क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, उन्हें स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर शिफ्ट होने के बाद सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा, उसके बाद ही उन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर तैयारियां शुरू होंगी ।
15 जून के बाद ही होंगी परीक्षा
शिक्षा सचिव का कहना है कि परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही है । सरकार के निर्देश के बाद ही परीक्षा की तिथियों को घोषित किया जाएगा । कुल मिलाकर देखें तो शिक्षा सचिव के द्वारा 15 जून तक का समय जिला अधिकारियों को और क्वॉरेंटाइन सेंटर स्कूल से बदले जाने के निर्देश से साफ है कि अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 15 जून के बाद ही कराए जाएंगी और परीक्षा की तिथियों को घोषित करने 10 दिन बाद परीक्षा कराई जाएंगी।