शिक्षकों का चिंता शिविर हुआ शुरू,शिक्षकों की पदोन्नतियों पर लगी रोक पर मंथन
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत राजकीय शिक्षकों का आज सांय 23 नवंबर को दो दिवसीय चिंता शिविर आरंभ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ एल टी शिक्षक, मक्खन लाल शाह द्वारा दीप प्रज्जवलन शिविर के पहले सत्र में विद्यालयी शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नतियों पर लगी रोक पर मंथन हुआ । विभाग द्वारा समयबद्ध पदोन्नतियों को तरजीह नहीं दी गयी व समय पर नियम संगत निर्णय नहीं लिये गये जिससे विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई । विभाग में बड़ी संख्या में पदोन्नति के पद लंबे समय से रिक्त चलने के कारण विद्यालयों का प्रबंधन व पठन – पाठन कमजोर हुआ है जिसके दुष्परिणाम भारत सरकार द्वारा जारी पीजीआई इंडेक्स में भी परिलक्षित हुआ है । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ० अंकित जोशी, मनोज किशोर बहुगुणा, विनोद मल्ल ब्लॉक मंत्री नौगाँव उत्तरकाशी, राजेश गैरोला संगठन मंत्री रायपुर ब्लॉक, आलोक रौथान ब्लॉक मंत्री रायपुर, विनय थपलियाल, मक्खन लाल शाह, भुवनेश पंत, रमेश पंत, नरेश जमलोकी, ओम प्रकाश सेमवाल,हरीश बड़ोनी, रंजन भट्ट, राकेश गैरोला, विनोद पैन्यूली आदि उपस्थित रहे ।