हिमाचल के चुनावी नतीजों से उत्तराखंड के कर्मचारी नेता खुश,पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तेज होगा आंदोलन,2024 के लोक सभा चुनाव से पहले मांग पूरी होने की भी आस
देहरादून। हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्तराखंड के कर्मचारी वर्ग भी उत्साहित नजर आ रहा है, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली एक बड़ा मुद्दा विधानसभा चुनाव के समय था, जिसे कांग्रेस ने भी भुनाने का काम किया है,यही वजह है कि उत्तराखंड के कर्मचारी नेताओं को लगता है कि हिमाचल में जिस तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा आंदोलन किया गया था, और कर्मचारी एकजुट थे। उसके बाद जिस तरीके से विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश में आए हैं, उससे लगता है कि अब तक जिस तरीके से कर्मचारी वर्ग को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखा जाता था, उसे अब वोट बैंक के नजरिए से देखा जाने लगा है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैनली का कहना है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उम्मीद है कि पहली ही कैबिनेट बैठक में हिमाचल के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की सौगात मिल जाएगी। इसलिए उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अब आंदोलन तेज किया जाएगा। उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रदेश सरकार पूरा कर देगी।