पहली बार पीआरडी दिवस मनाया गया खास अंदाज में,मंत्री रेखा आर्य ने दी कई सौगातें,पीआरडी के प्रतीक चिन्ह और नए झंडे को भी किया गया लांच
देहरादून। उत्तराखंड में पीआरडी का स्थापना दिवस अब भव्य तरीके से मनाने की शुरुआत हो चुकी है, पहली बार पीआरडी दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया,पीआरडी मंत्री रेखा आर्य के द्वारा परेड की जहां सलामी ली गई तो वही पीआरडी को नए स्वरूप में लाने को लेकर पीआरडी के लोगों और नए झंडे का भी अनावरण मंत्री रेखा आर्य के द्वारा किया गया जिससे पीआरडी को एक नई पहचान मिलेगी। इस दौरान मृतक पीआरडी जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भी पीआरडी दिवस के अवसर पर प्रदान की गई तो वहीं कई घोषणाएं भी मंत्री रेखा आर्य के द्वारा की गई जिसके तहत मृतक पीआरडी जवानों के परिजनों को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी दिए जाने, पीआरडी कि कुछ को 50 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ किए जाने पीआरडी जवानों की सेवा की उम्र 60 साल तक किए जाने और पीआरडी में 30% महिलाओं की भर्ती महिला आरक्षण को ध्यान में रखकर किए जाने की भी घोषणा केबल साथ कोरोना काल के दौरान सेवा देने वाले पीआरडी जवानों को 6000 की प्रोत्साहन राशि भी जल्द दिए जाने की घोषणा रेखा के के द्वारा की गई,जबकि मातृत्व अवकाश पीआरडी महिला जवानों को दिए जाने का भी ऐलान रेखा आर्य ने किया।