उत्तराखंड से बड़ी खबर,गेस्ट टीचरों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू,सरकार को दिलाए वादे याद,स्कूल में पढ़ाई प्रभावित होना तय
देहरादून। गेस्ट टीचरों ने शुरू किया शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरना
एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना शुरू
8 साल की सेवा को देखते हुए गेस्ट टीचरों को तदर्थ करने की मांग
धामी सरकार को भाजपा का घोषणा पत्र दिलाया याद
कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों को पूरा न होने के वादे भी दिलाए याद
बीजेपी की घोषणा पत्र में गेस्ट टीचरों के सुरक्षित भविष्य का वादा दिलाया याद
धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में
गेस्ट टीचरों के पदों को रिक्त न मानने और गृह जनपद में पोस्टिंग के फैसले का जीओ जारी न होने का वादा भी दिलाया याद
गेस्ट टीचरों के धरना देने से जिन स्कूलों के गेस्ट टीचर धरने में शामिल हो रहे हैं उनकी पढ़ाई प्रभावित भी होगी