उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,सरकार से मिला गेस्ट टीचरों का आश्वासन,धरना किया स्थगित
देहरादून। तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक 13 दिसम्बर 2022 से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे थे, वहीं आज अतिथि शिक्षकों की मुलाकात कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के साथ मंत्री मण्डल के सदस्यों से हुई। जहाँ मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधिमंडल से उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर शीघ्र ही कोई स्थायी व्यवस्था निकालने का आश्वासन दिया। जिसके बाद गेस्ट टीचरों ने धरना स्थगित कर दिया। धरना स्थगित करने के दौरान मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर किशोर भट्ट धरना स्थल पर मौजूद रहे। साथ ही आज धरना स्थल पर कई गेस्ट टीचर्स ने रक्तदान किया। इस मौके पर राज्य आंदोलन कारी और रेडक्रॉस सोसायटी के लोग मौजूद रहे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, महामंत्री दौलत जगूड़ी और कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि सरकार के आश्वासन के अनुरूप यदि शीघ्र गेस्ट टीचरों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए नीति नही बनाई तो दोबारा से आंदोलन किया जाएगा धरना जारी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट और महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा सरकार तुरन्त गेस्ट टीचरों के सुरक्षित भविष्य को देखते हुए स्थायी व्यवस्था उनके लिये निकाले। जिससे अतिथि शिक्षकों को नियमित नियुक्ति से बार बार प्रभावित नहीं होना पड़े। आज ज्ञान विज्ञान समति उत्तराखंड ने धरना स्थल पर पहुंच कर गेस्ट टीचरों की मांग का समर्थन किया। जिसमे समिति की सचिव डॉ उमा भट्ट, इंद्रेश नौटियाल, कमलेश कन्थवाल, सतीश धौलखण्डी धरने पर पहुचकर सरकार से गेस्ट टीचरों की मांग सरकार से पूरा करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि यदि कल तक हमारी मांग पर कोई समाधान नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद थे।