उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,2023 में पड़ने वाले अवकाश की सूची जारी,ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश का भी समय निर्धारित
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के द्वारा साल 2023 में पड़ने वाले अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया गया। साल 2023 में किस-किस दिन अवकाश घोषित किए गए हैं, इसको लेकर जहां आदेश में अवकाश तालिका की सूची जारी की गई है, तो वही स्कूलों में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवधि के दौरान अवकाशओं को घोषित किए जाने को लेकर भी जिक्र किया गया है।
शीतअवकाश वाले विद्यालयों में जहां कुल 242 दिन स्कूल संचालित होंगे तो,वही 75 दिन रविवार के साथ सार्वजनिक अवकाश घोषित होंगे। जबकि 11 दिन शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में ग्रीष्म काल के दौरान 20 जून से 30 जून तक बंद रहेंगे तो वही शीतकाल में 26 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। बात ग्रीष्म अवकाश वाले विद्यालयों की करें तो 240 दिन ग्रीष्म अवकाश वाले विद्यालय में स्कूल खुले रहेंगे तो, 77 सार्वजनिक अवकाश और रविवार को मिलाकर अवकाश रहेगा। जबकि 1 जनवरी 2023 से 13 जनवरी तक स्कूलों में शीत अवकाश रहेगा तो 27 मई से लेकर 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।