हरदा ने नंगे पांव निकाली पैदल यात्रा,बेरोजगारों के हित की अनदेखी का सरकार पर लगाया आरोप
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज बेरोजगार युवाओं के समर्थन में नंगे पांव पदयात्रा निकाली। डिस्पेंसरी रोड से राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हरीश रावत ने इस पद यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान तमाम बेरोजगार युवा भी हरीश रावत की पदयात्रा में शामिल हुए । वन दरोगा भर्ती को लेकर आंदोलन कर रहे तमाम युवा भी हरीश रावत के साथ कदमताल करते नजर आए। डिस्पेंसरी रोड से गांधी पार्क तक सभी मूर्तियों पर हरीश रावत ने माल्यार्पण किया । इस दौरान सबसे पहले राजीव गांधी, उसके बाद इंद्रमणि बडोनी, फिर भीमराव अंबेडकर, लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल, उसके बाद हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया,, हरीश रावत ने अपनी पदयात्रा का समापन गांधी पार्क में गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया, हरीश रावत ने कहा कि यह पदयात्रा बेरोजगार युवाओं के समर्थन में थी ताकि सरकार युवाओं के रोजगार छीनने के बजाय रोजगार देने का काम करें उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की तादाद लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनसे रोजगार छीनने का काम कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि अभी यह यात्रा वह अकेले कर रहे हैं लेकिन सरकार फिर भी युवाओं को रोजगार नहीं दे पाए तो कांग्रेस के बैनर तले भी यात्रा निकाली जाएगी क्योंकि सरकार रोजगार देने में नाकाम हो रही है तो दूसरी तरफ जिन लोगों को रोजगार पर रखा हुआ है उनको रोजगार से निकाल रही है पिछले 1 साल में सरकार ने जितने लोगों को रोजगार दिया नहीं है उससे ज्यादा लोगों को रोजगार से निकाल दिया।