कोरोना का भय : बिना सरकारी आदेश के सचिवालय कर्मचारियों ने अपने लिए अवकाश किया घोषित,सरकार पर लगाएं गम्भीर आरोप
देहरादून । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोराना पाॅजिटिव पाएं जाने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने बिना सरकारी आदेश के सचिवाल में 3 दिन का अवकाश खुद के लिए घोषित कर दिया है। यानी सचिवालय के कर्मचारी तीन दिन तक अपनी खुद की सुरक्षा को देखते हुए सचिवालय नहीं आएंगे। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सचिवाल में 29 मई को हुई कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज शामिल हुए थे जिसके बाद सरकार ने दोहरा रवया अपनाया है । सरकार ने खुद के साथ अधिकारियों को तो सेल्फ क्वांरनटाइन कर दिया है लेकिन सचिवालय कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया है। जिससे उनहोने खुद ही 3 दिन अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। दीपक जोशी का कहना है कि वह पूरे सचिवालय को सैनिटाइज कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक केवल फोर्थ फ्लोर को ही सैनिटाइज किया गया है सरकार को सचिवालय कर्मचारियों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है वरना सरकार अब तक सचिवालय और विधानसभा में अवकाश घोषित कर देती, सरकार ने खुद के साथ अधिकारियों को सेल्फ क्वॉरेंटाइन तो कर दिया है लेकिन कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा जा रहा है जो कि कर्मचारियों की जान को जोखिम में डालने जैसे है।