प्रधान ही नहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य भी कोरोना को हराने के लिए कर रहे है काम,युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवीर भी
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी में जहां उत्तराखंड में ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं वहीं ग्राम सभाओं में अन्य जनप्रतिनिधि भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर जनता की सेवा कर रहे हैं जनता को इस मुसीबत की घड़ी से उबारने के लिए जहां जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं वही देवप्रयाग ब्लॉक के जोगियाणा जामनीखाल के युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवीर सिंह रावत अपनी ही क्षेत्र पंचायत क्षेत्र में जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने क्षेत्रों को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में भी सैनिटाइजर वगैरा का छिड़काव कर रहे हैं साथ ही हर मदद के लिए जनता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं,जनता को मास्क भी बांट रहे है । अभी तक जसवीर सिंह रावत पौड़ी खाल, भलेगांव,जामिनीखाल,रोडधार आदि बाजारों में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं। जसवीर सिंह रावत का कहना है कि इस समय जनता को जनप्रतिनिधि की बेहद आवश्यकता है इसलिए वह जनता के साथ खड़े हैं साथ ही अपने क्षेत्र में वह कोरोनावायरस महामारी से बचाव के उपायों को भी घर-घर जाकर जनता को समझा रहे हैं और इस महामारी से कैसे लड़ा जा सकता है उनके उपायों को बता रहे हैं । इसीलिए वह क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही मास्क भी बांट रहे हैं,ताकि उनके क्षेत्र की जनता इस महामारी को हरा सके।