Uncategorized

त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ देसी शराब के पव्वो के साथ विरोध प्रदर्शन,शराब के दाम कम करने से कांग्रेस नाराज

देहरादून । महानगर महिला कांग्रेस द्वारा महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में कांग्रेस ने शराब की माला पहनाकर भाजपा सरकार के पुतले को पहनाकर सरकार का पुतला फूंका। महिला कांग्रेस की महानगर अध्य्क्ष कमलेश रमन ने इस दौरान कहा की प्रदेश में शराब सस्ती किये जाने के फैसले का महानगर महिला काग्रेस कड़ा विरोध करती है। सरकार का यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, राज्य सरकार की आबकारी नीति पूरी तरह से शराब माफिया को संरक्षण देने की है, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा गांव-गांव घर-घर तक शराब पहुंचाने वाली है, भाजपा सरकार आम जरूरत की चीजों रसोई गैस सिलेण्डर, परिवहन निगम की बसों के किराये की दरों में भारी वृद्धि कर आम जनता को परेशान कर रही है । वहीं शराब को बढ़ावा देकर उत्तराखण्ड को शराब प्रदेश बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से भी सरकार खिलवाड़ करना चाहती है,राज्य सरकार शराब को मोबाईल वैनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का प्रयास कर उत्तराखण्ड को कलंकित कर रही है, भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही जिस प्रकार शराब माफियाओं के साथ मिलकऱ कर देवभूमि उत्तराखण्ड में घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया हैं। विगत दिनों राजधानी देहरादून, रूड़की एवं टिहरी में सरकार की नाक के नीचे घटी जहरीली शराब की घटनायें उसी का नतीजा है। सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार भी मौजूद रहे।

विरोध बड़ा लेकिन शराब सस्ती

पुतला दहन की खास बात ये रही कि उत्तराखंड में 1 अप्रैल से सस्ती होने जा रही शराब की कीमतों को देखते हुए भी कांग्रेस ने जो शराब की माला पुतला दहन करते हुए बनाई थी वह भी सबसे सस्ती शराब थी,जी हां महिला कांग्रेस ने देसी शराब के पव्वो के साथ अपना विरोध दर्ज किया है । जिससे कहा ये जा रहा है कि जब कांग्रेस ने विरोध शराब सस्ती किये जाने को लेकर करना था तो थोड़ी महंगी शराब की बोतलों के साथ विरोध करते तो विरोध ज्यादा असरदार हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!