कांग्रेस ने योगी के काम को सराहा, त्रिवेंद्र के काम करने पर उठाए सवाल,75 दिन से सांफ़ा लपेटे घर पर है सीएम – धस्माना

देहरादून। उत्तराखंड में जैसे – जैसे कोराना वायरस महामारी के मामले बढ़ते जा रहे है वैसे – वैसे उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सरकारी इंतेजामों की पोल भी खुलती हुई नजर आ रही है। अब तक उत्तराखंड में क्वांरटाईन सेंटरों पर अव्यवस्था के चलते कई लोग दम तोड़ चुके है । वहीं कोराना वायरस महामारी के दौराना सरकार के द्धारा कई बार अपने स्तर से लिए गए निर्णयों चंद घंटों में बदलना पड़ा है। जनता भी कई बार सरकार के द्धारा जारी गाईड लाइनों को लेकर असमंजस में रही है। इन सब के बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बड़ा लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री 75 दिनों से सांफा लपेटकर घर से बाहार नहीं निकले इस लिए प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल है। धस्माना का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री पूरी सुरक्षा यानी पीपीकीट पहनकर,व्यस्थाओं का जायजा लेने जाते तो फिर अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी निभाते और धरातल पर उतरते। लेकिन जब मुख्यमंत्री ही सांफा लपेटकर घर में बैठे है तो फिर अधिकारी भी लापरवाह बने हुए है। वैसे भी जनता के प्रति जवाबदेही जनप्रतिधि की होती है। क्योंकि जनता ने वोट नेता को दिया होता। इसलिए इस समय मुख्यमंत्री को अव्यवस्थाओं की सुध लेनी चाहिए थे।

कई मुख्यमंत्री कर रहे है बेहतर काम  – धस्माना

मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने के साथ ही सूर्यकांत धस्मान ने कहा है कि इस समय कई मुख्यमंत्री मुसिबत की घड़ी में बेहतर काम कर रहे है,और उनमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी है तो जनता के बीच जा रहे है और समस्याओं को समझ रहे है खास बात ये है कि वह भी उत्तराखंड से ही है। हालांकि उनकी पार्टी की विचारधारा अलग हो लेकिन योगी आदित्यनाथ इस समय जनता की सुध लेकर व्यवस्थाओं को समझ रहे हैं,महाराष्ट्र,केरल के मुख्यमंत्री भी बेहतर तरिके से इस लडाई को लड़ रहे है,और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री है जो घर में सांफा लपेट कर बैठे है। और ऐसे कैबिनेट मंत्री है जिनहोने पूरी सरकार को संक्रमण को शक में ला दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!