शिक्षा विभाग में एस्मा लागू,लेकिन फिर भी एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की मांग को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन की तैयारी
देहरादून। एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की मांग पूरी न होने को लेकर अब राजकीय शिक्षक संगठन एससीआरटी शाखा के अध्यक्ष अंकित जोशी ने कुछ अलग हटके शिक्षकों की हितों की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग में भले ही एस्मा लागू है, जिसके तहत कोई भी शिक्षक या कर्मचारी हड़ताल विभाग में नहीं कर सकते है,इसके बावजूद अंकित जोशी के द्वारा अब अनोखे रूप में शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके तहत उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने 10 दिन के भीतर पदोन्नति की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जाती है, तो फिर शिक्षकों की मांग को देखते हुए काला फीता बांधकर अनुशासित, शांतिपूर्ण एवं विधिमान्य तरीके से सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रदर्शन कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है, साथ ही शिक्षकों को भी इसको लेकर प्रेरित करने की बात कही है। आपको बता दें कि 1 माह पूर्व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा भी पदोन्नति को लेकर विभागीय बैठक बुलाई गई थी,जिसमें इस बात को लेकर सहमति बनी थी, कि जो शिक्षक कोर्ट में पदोन्नति के मामलों को लेकर पहुंचे हैं, वह अपने कोर्ट केस वापस लेंगे, जिसमें बैठक में शिक्षकों ने अपनी सहमति कोर्ट केस वापस लेने को लेकर लिखित रूप में भी दी थी, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान विभाग के द्वारा नहीं निकाला गया है, जिसको लेकर अब बोर्ड परीक्षाओं के बीच में और बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन को देखते हुए काला फीता बांधकर शिक्षक पदोन्नति को लेकर किस तरीके से आंदोलन में भाग लेते हैं यह देखना होगा।