पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बड़ा बयान,प्राईवेट स्कूलों की न हो मनमानी,कर्रवाई को लेकर जल्द करेंगें, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात
देहरादून। पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जल्द ही शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात कर,उन प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने की मांग करेंगे जो प्राइवेट स्कूल एनसीईआरटी पुस्तकों की जगह दूसरी पुस्तकों को अपने स्कूल में इसलिए लागू करवा रहे हैं,ताकि अभिभावकों को महंगे दामों पर किताबें मिल सके, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि उनकी सरकार ने अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए प्रदेश में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू करवाने का ऐतिहासिक फैसला लिया था, जिसके बाद सस्ते दामों पर अभिभावकों को किताबें उपलब्ध हो सके, हालांकि कुछ स्कूल महंगे दामों पर किताबें मंगवाने का काम करते हैं,जिससे अभिभावकों पर बोझ पड़े,लेकिन अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए, वह जल्दी शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर ऐसी स्कूलों पर लगाम लगाने के साथ कार्रवाई की भी मांग करेंगे।