उत्तराखंड से बड़ी खबर

यूथ समर कप अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले,आयुष क्रिकेट अकादमी और जीएसआर क्रिकेट अकादमी ने की बड़ी जीत दर्ज

देहरादून। आयुष क्रिकेट अकादमी मे यूथ समर कप अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट मे मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए ,पहला मुकाबला आयुष क्रिकेट अकादमी और पुरोहित क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिस मैच को आयुष क्रिकेट अकादमी ने 105 रन से अपने नाम किया । टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी आयुष क्रिकेट अकादमी ने वर्णित के 25 रन और आयुष के 23 रन की बदोलत 31.3 ओवर मे 10 विकेट खोकर 149 रन बनाए , वही पुरोहित क्रिकेट अकादमी की तरफ से कुशविंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए ,जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरोहित क्रिकेट अकादमी 22 ओवर मे मात्र 44 रन पर ढेर हो गई , आयुष क्रिकेट अकादमी की तरफ से आयुष ने 4 और अर्जुन ने 3 विकेट अपने नाम किए। आयुष को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया । 

दूसरा मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी और जी एस आर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिस मैच को जी एस आर क्रिकेट अकादमी ने 102 रन से अपने नाम किया, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी जी एस आर क्रिकेट अकादमी ने हर्षित के शानदार सेंचुरी 105 और अभिनव 42 रन की बदोलत 45 ओवर मे 6 विकेट खोकर 283 रन बनाए , वही अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी की तरफ से प्रणय ने 2 विकेट अपने नाम किए ,जवाब मे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमयु क्रिकेट अकादमी 36.4 ओवर मे 181 रन बनाकर ऑल आउट को गई ।  हर्षित नेगी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया ।  इस मौके पर आयुष क्रिकेट अकादमी के संस्थापक और टूर्नामेंट के आयोजक विक्रम देशवल ,टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर अंकित,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!