राजधानी देहरादून दो दिन के लिए लॉक डाउन,आवश्यक सेवाओं की दुकानें रहेंगी खुली,बाकी देहरादून रहेगा लॉक डाउन,पढ़िए पूरी खबर
देहरादून । राजधानी देहरादून में बढ़ती कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून को प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण तरीके से लॉक डाउन करने का फैसला लिया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले के बाद देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश जारी करते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकानों को ही खुला रखने के निर्देश दिए साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत देहरादून नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सभी दुकाने,प्रतिष्ठान, देसी /विदेशी मदिरा की दुकानें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सभी शासकीय /अर्ध शासकीय कार्यालय बैंक, निजी कार्यालय बंद रहेंगे । केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आवश्यक सेवाएं दवा की दुकानें ,दूध की दुकान, फल सब्जी, टिफिन सर्विस, मांस मछली की दुकानें औद्योगिक इकाइयां स्वास्थ्य चिकित्सा, विद्युत,पेयजल, आवश्यक सेवाएं संचालित हो सकेगी।