सरकारी स्कूलों में भी खास तरीके से दी जाती है पास आउट पर विदाई,प्राथमिक विद्यालय थापला में भी धूमधाम से दी गयी कक्षा 5 के पास छात्रों को विदाई
देहरादून। टिहरी जनपद के अंतर्गत जौनपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला (गैड) में आज विद्यालय का वार्षिक उत्सव व कक्षा पांच के छात्रों का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एस के सहगल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया है। इस अवसर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक व शिक्षक तथा विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सूर्य सिंह पंवार के द्वारा प्रधानाचार्य एस के सहगल को जौनपुरी पट्टा बैच व माला पहनाकर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के सहगल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज थत्यूड ने कहा कि बच्चों के विकास में समुदाय का अभिन्न सहयोग रहा है और आज समुदाय के सहयोग के कारण ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला (गैड )का वार्षिक उत्सव बहुत ही सफल रहा है। यहां पर समुदाय और शिक्षकों की मेहनत के कारण ही विद्यालय निरंतर उन्नति कर रहा है। कार्यक्रम के इस अवसर पर एस के सहगल के द्वारा अपनी तरफ से बच्चों को 25 सौ की धनराशि राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला (गैड) गैड के बच्चों एवं 1 हजार रुपए की धनराशि कु सुचिता पंवार पूर्व छात्रा प्रदान की गई। विद्यालय परिवार की और से विद्यालय की पूर्व छात्रा सुचिता पंवार को को भी सम्मानित किया गया एवं मदन मोहन सेमवाल ब्लॉक मंत्री राजकीय शिक्षक संघ जौनपुर के द्वारा भी बच्चों को पांच सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सरकारी विद्यालयों में समुदाय का जोड़ना हम सब के लिए गौरव का विषय है । बच्चों के द्वारा जिस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रुतलेख हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान विषय पर बच्चों की समझ है वह काविल तारिफ है। कक्षा पांच मे प्रथम स्थान कुं रिंकी पंवार ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुई शिक्षक सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि यह जो समुदाय है यह हमारे विद्यालय का आधार है । आज जो हमारा विद्यालय है इसी समुदाय के सहयोग से ही निरंतर उन्नति कर रहा है। शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह छात्र का सर्वांगीण विकास करें ।एक शिक्षक का यह भी दायित्व है कि पूरे समाज के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। प्रतिभाशाली बच्चों के अभिभावकों व पूर्व छात्राओं को माला एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। कक्षा पांच के छात्र छात्राओं को डाक्टर आलोक तिवारी ने सभी बच्चों को कला पठन सामग्री लेकर बच्चों को सम्मानित किया।
इस अवसर बच्चों के द्वारा जौनपुर का लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक सूरत सिंह राणा व अन्य शिक्षको ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे लाखीराम चौहान अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जौनपुर ,रघुवीर तोमर सीआरसी द्वारगढ़ , खजान तोमर सहायक अध्यापक बिच्छू ,राजेंद्र कुमार प्रवक्ता हिंदी ,शरण सिंह राणा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, मदन मोहन सेमवाल ब्लॉक मंत्री शिक्षक संघ जौनपुर राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड, मनजीत सिंह कैन्तुरा, विक्रम सिंह पंवार,नीलम किरन ,मीमा देवी,परमिला बबली देवी ,रीना पंवार, मीमो देवी ,रीता देवी,रीपिन पंवार आदि उपस्थित थे।