कांग्रेस में मचे घमासान के बीच,पर्यवेक्षक पीएल पुनिया पहुंचे देहरादून,क्या कांग्रेस में शांत होगी अब आपसी कलह
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं में जिस तरीके से हाल में जमकर कांग्रेस संगठन और प्रदेश प्रभारी के खिलाफ बयान बाजी हुई है, उसको लेकर कांग्रेस हाईकमान के द्वारा पूर्व सांसद पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड भेजा है,पीएल पुनिया आज देहरादून पहुंच गए है, साथ मे प्रदेश प्रभारी भी उनके साथ पहुंचे है। पी एल पुनिया का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेतागण एवम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,विधायक प्रीतम सिंह,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि,प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी,हिमांशु गावा, रकित वालिया,विजय सारस्वत,लाल चंद शर्मा , आई टी जिलाध्यक्ष विकास नेगी आदि उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि आज देर शाम कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ पीएल पुनिया बातचीत करेंगे तो वही कल विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक पीएल पुनिया करने वाले है। कुल मिलाकर देखें तो जिस तरीके से पर्यवेक्षक बनाकर पी एल पुनिया उत्तराखंड पहुंचे हैं,उससे कांग्रेस के भीतर जो घमासान देखने को मिल रहा है,उसे शांत करने की उनकी कोशिश है,लेकिन देखना यह होगा कि आखिरकार जिस तरीके से आज कांग्रेस के तमाम बड़े नेता उनके स्वागत समारोह में एकजुट नजर आए क्या उनके जाने के बाद भी बयानबाजीयों का दौर कांग्रेस में शांत होगा और कांग्रेस नेता एकजुट नजर आएंगे।