उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की कॉफी जांचने वाले शिक्षक कर ले तैयारी,13 जून से शुरू होगा मूल्यांकन का काम,दो चरणों मे जांची जाएंगी कॉफी
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं तिथि जहाँ उत्तराखंड सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर में घोषित कर दी है। वही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य की भी तिथि रामनगर बोर्ड ने घोषित कर दी है। 13 जून से उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो जाएगा । खास बात ये है कि इस बार मूल्यांकन का कार्य दो चरणों में होगा । पहले चरण में मूल्यांकन का कार्य 13 जून से 18 जून तक होगा । वहीं 20, 21, 22 और 23 जून को बोर्ड परीक्षा होने की वजह से मूल्यांकन का कार्य नहीं हो पाएगा। जिस वजह से 25 जून से 3 जुलाई तक दूसरे चरण में फिर से मूल्यांकन का कार्य शुरु होगा । बोर्ड परीक्षा की काफियों को जांचने के लिए 30 मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षा की कॉपियां जांची जाएंगी । बोर्ड परीक्षा की तैयारियों और मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी का कहना है की परीक्षा की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए, सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशलडिस्टेसिंग के साथ परीक्षाएं कराई जाएंगी, साथ ही सभी परीक्षार्थियों और परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों और स्टॉफ को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है । परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज करने के लिए भी निर्देश दिए गए है। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए गए है। रामनगर बोर्ड की सचिव नीता तिवारी का कहना है अगस्त पहले सप्ताह तक उत्तराखंड की परीक्षा परिणाम घोषित कर लिए जाएगा।